राणे के ठाकरे स्मारक दौरे के बाद शिवसैनिकों द्वारा शुद्धिकरण करना गलत : फडणवीस

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:40 PM2021-08-20T17:40:02+5:302021-08-20T17:40:02+5:30

Wrong to do purification by Shiv Sainiks after Rane's Thackeray memorial visit: Fadnavis | राणे के ठाकरे स्मारक दौरे के बाद शिवसैनिकों द्वारा शुद्धिकरण करना गलत : फडणवीस

राणे के ठाकरे स्मारक दौरे के बाद शिवसैनिकों द्वारा शुद्धिकरण करना गलत : फडणवीस

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व शिवसैनिक और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बाल ठाकरे स्मारक का दौरा करने के बाद कुछ शिवसैनिकों द्वारा स्मारक को धोये जाने की शुक्रवार को निंदा की। राणे ने 2005 में मतभेद के कारण शिवसेना छोड़ दी थी। उन्होंने बृहस्पतिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत स्मारक का दौरा किया जिसके बाद कुछ शिवसैनिकों ने उस स्थान की ‘गोमूत्र’ से धुलाई की और इसके ‘‘शुद्धिकरण’’ के लिए दूध से ‘अभिषेक’ किया। नागपुर हवाई अड्डे पर इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘यह संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है। जिन शिव सैनिकों ने ऐसा किया उन्होंने शिवसेना को नहीं समझा है।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना महा विकास आघाडी में उन दलों के साथ सत्ता साझा कर रही है जिन्होंने इसके दिवंगत संस्थापक को जुलाई 2000 में कथित भड़काऊ संपादकीय को लेकर जेल भेजने का प्रयास किया था लेकिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने इसे खारिज कर दिया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप इस तरह के लोगों के साथ बैठ सकते हैं लेकिन जब कोई पुराना शिवसैनिक बाला साहब के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने जाता है तो आपको लगता है कि स्मारक अपवित्र हो गया। यह गलत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrong to do purification by Shiv Sainiks after Rane's Thackeray memorial visit: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे