लद्दाख में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट, मैदानों को करेगा रौशन

By स्वाति सिंह | Published: January 13, 2019 09:11 AM2019-01-13T09:11:04+5:302019-01-13T09:11:04+5:30

इस प्रोजेक्ट को लेह के न्योमा में हनले-खलदो में बनाया जाएगा। इसके साथ ही करगिल सोलर प्लांट यूनिट को जान्स्कार के सुरु में बनाया जाएगा।जोकि डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से लगभग 254 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

World's Largest Solar Power Plant Will Be Made In Ladakh | लद्दाख में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट, मैदानों को करेगा रौशन

representational image

देश के खूबसूरत जगहों में से एक लद्दाख में अब जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाए जाने की तैयारी है। खबरों की मानें तो इस सोलर प्लांट के द्वारा एक साल में लगभग 12,750 टन तक के कार्बन उत्सर्जन को रोकने में मदद मिलेगी। इसे प्लांट को दक्षिणी करगिल से लगभग 200 किलोमीटर दूर लगाए जाने की बात चल रही है।इसके साथ ही इसको लगाने से आसपास के इलाकों के निवासियों को रोजगार भी मिलेगा। 

भारत की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) को इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। एसईसीआई ही इससे जुड़े प्रॉजेक्ट्स को प्रमोट कर रही है।टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लगने से साल 2023 तक लद्दाख में लगभग 5,000 मेगावॉट की यूनिट और करगिल के लिए लगभग 2,500 मेगावॉट की यूनिट तैयार हो जाएगी। वहीं इसपर लगभग 45,000 करोड़ रुपये की लागत होगी। 

इस प्रोजेक्ट को लेह के न्योमा में हनले-खलदो में बनाया जाएगा। इसके साथ ही करगिल सोलर प्लांट यूनिट को जान्स्कार के सुरु में बनाया जाएगा।जोकि डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से लगभग 254 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

इस प्रोजेक्ट को लेह और करगिल प्रशासन ने 12,500 एकड़ गैर-चरने वाली भूमि को नामित किया।जहां ये प्रोजेक्ट लगने के बाद 3% वार्षिक वृद्धि के साथ प्रति वर्ष लगभग 1,200 रुपये प्रति हेक्टेयर का किराया भी कमाएगा। इसके साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि सोलर पैनल परियोजनाएं सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देंगी और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकता है। 

Web Title: World's Largest Solar Power Plant Will Be Made In Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे