PM Modi के जन्मदिन पर बना ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’, एक ही दिन 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

By भाषा | Updated: September 18, 2022 11:02 IST2022-09-18T07:57:09+5:302022-09-18T11:02:20+5:30

रक्तदान पर बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हर दो सेकंड में भारत में एक मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है और प्रत्येक तीन में से एक व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी रक्त की आवश्यकता पड़ती है।

World record made PM Modi's birthday single day 1 lakh people donated blood Health Minister Mansukh Mandaviya | PM Modi के जन्मदिन पर बना ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’, एक ही दिन 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ बना है। इस दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। इससे पहले 2014 में 87,059 प्रतिभागियों ने रक्तदान किया था।

PM Modi BDay 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ और पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जो ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ है। 

इससे पहले इतने का था रिकॉर्ड

इससे पहले छह सितंबर 2014 को 87,059 प्रतिभागियों ने रक्तदान में हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया था और इसके लिए भारत के तीन सौ शहरों में रक्तदान के 556 शिविर लगाए गए थे। 

मांडविया ने यहां सफदरजंग अस्पताल में बने एक शिविर में रक्तदान किया और उन्होंने लोगों से ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। यह महोत्सव एक अक्टूबर-राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक मनाया जाएगा। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या ट्वीट किया 

मांडविया ने शाम लगभग सात बजकर 42 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘आज नया विश्व रिकॉर्ड बना। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव पर 87 हजार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। यह हमारे प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से अनमोल उपहार है।’’ 

इसके बाद उन्होंने अद्यतन आंकड़ा ट्वीट किया, “एक लाख के पार।” अधिकारियों ने कहा कि पहले दिन रक्तदान करने वालों की गणना अभी चल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक देशभर में 6,136 शिविरों की अनुमति दी गयी है और 1,95,925 लोगों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 87,059 लोगों ने रक्तदान किया है। 

मनसुख मांडविया ने सभी को रक्तदान करने की अपील की 

मांडविया ने कहा, ‘‘रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति तथा सेवा और सहयोग की परंपरा को देखते हुए मैं, सभी नागरिकों से आगे आने तथा देशभर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान अभियान - रक्तदान अमृत महोत्सव के तौर पर रक्त दान करने की अपील करता हूं। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है।’’ 

उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘‘रक्तदान अमृत महोत्सव, आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न समारोहों का हिस्सा है।’’ 

भारत में हर 2 सेकेंड पर एक मरीज को पड़ती है खून की जरूरत-मनसुख मांडविया

मांडविया ने कहा कि भारत में 2021 के आंकड़ों के मुताबिक सालाना करीब 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि हर दो सेकंड में भारत में एक मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है और प्रत्येक तीन में से एक व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी तरक्की के बावजूद रक्त का कोई विकल्प नहीं है और एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियां बचा सकता है।’’ 

उन्होंने शिविर में दानदाताओं से मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की। रक्तदान को लेकर भ्रांति दूर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के शरीर में पांच से छह लीटर खून होता है और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है।’’ 

इस अभियान का क्या मकसद है

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इस अभियान का मकसद एक दिन में एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है। इसके अलावा लोगों को नियमित रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। रक्त की एक यूनिट का मतलब 350 मिलीलीटर रक्त होता है। 

केंद्र, राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों के सभी मंत्रालय और विभाग, गैर-सरकारी तथा सामुदायिक संगठन और अन्य पक्षकार इस अभियान में हिस्सा लेंगे। मांडविया ने इस मौके पर स्वास्थ्य देखभाल की ओर सफदरजंग अस्पताल के योगदान का उल्लेख करने वाली किताब ‘फुटप्रिंट्स ऑफ द सैंड्स ऑफ टाइम’ का भी विमोचन किया। 

Web Title: World record made PM Modi's birthday single day 1 lakh people donated blood Health Minister Mansukh Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे