"राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा", बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा आयोध्या यात्रा से पहले उत्तर भारतीयों से मांगे माफी
By आजाद खान | Updated: May 6, 2022 13:16 IST2022-05-06T13:11:17+5:302022-05-06T13:16:41+5:30
इस पर बोलते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ”उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे।”

"राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा", बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा आयोध्या यात्रा से पहले उत्तर भारतीयों से मांगे माफी
लखनऊ: यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आयोध्या यात्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राज ठाकरे अपनी यात्रा से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगे फिर उन्हें यहां आने की एजाजत दी जाएगी। आपको बता दें कि कुछ वर्ष पहले राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे ने उत्तर भारतीयों के पलायन के खिलाफ बयान दिया था और इसके तहत महाराष्ट्र में उन पर हमला भी हुआ था। इस पर बोलते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को उनके अयोध्या यात्रा से पहले उत्तर भारतीयों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जब तक वे माफी नहीं मांगते, वे उन्हें अयोध्या नहीं आने देंगे। बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा है कि वे बाजे-गाजे के साथ अयोध्या नहीं आ सकते हैं। उन्होंने अपने इस बयान को पार्टी के बयान से अलग बताया है और कहा है कि यह उनका निजी बयान है।
क्या कहा है बृजभूषण शरण सिंह ने
बृजभूषण शरण सिंह ने इस पर बोलते हुए गुरूवार को कई ट्वीट किए है। उन्होंने कहा, ”उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे।” उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी राज ठाकरे से नहीं मिलने की अपील की है। इस पर उन्होंने कहा है, ”जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए।”
उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा
— BrijBhushan Sharan Singh MP (@sharan_mp) May 5, 2022
अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे राज ठाकरे#MNS#RajThackeray#Ayodhya@ANI@ANINewsUP
गाजे-बाजे के साथ नहीं आ सकते अयोध्या- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे आयोध्या आ सकते है, लेकिन गाजे-बाजे के साथ अयोध्या नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस लायक नहीं है कि वे गाजे-बाजे के साथ आयोध्या नहीं आ सकते है। बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि वे हम सब (उत्तर भारतीय) भगवान राम के वंसज है। वे जिस तरीके से उत्तर भारतीयों को लेकर राजनीति किए थे उसके लिए अयोध्या उनका स्वागत नहीं करेगा। उन्होंने टेक्सी वाले, छात्र, मजदूरों पर हुए हमले पर बोलते हुए अयोध्या में स्वागत नहीं करने की बात कही है।