Women's Reservation Bill: "गर्व है कि महिलाओं को भारत के भविष्य में समान हिस्सेदारी मिलेगी", मेनका गांधी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 19, 2023 01:14 PM2023-09-19T13:14:32+5:302023-09-19T13:19:20+5:30

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भारतीय संसद की समृद्ध विरासत की स्मृति में सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह में कहा कि उन्हें उस पल का हिस्सा बनने पर गर्व है, जब सरकार महिलाओं को ''भारत के भविष्य में बराबर की हिस्सेदारी'' देगी।

Women's Reservation Bill: "Proud that women will get equal stake in India's future", says Maneka Gandhi | Women's Reservation Bill: "गर्व है कि महिलाओं को भारत के भविष्य में समान हिस्सेदारी मिलेगी", मेनका गांधी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा सांसद मेनका गांधी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कहा कि उन्हें मोदी सरकार पर गर्व है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि सरकार महिलाओं को भारत के भविष्य में बराबर की हिस्सेदारी दे रही हैपीएम मोदी लोगों को महज आंकड़ों के तौर पर नहीं बल्कि उनकी जरूरतों के हिसाब से देखते हैं

नई दिल्ली: भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भारतीय संसद की समृद्ध विरासत की स्मृति में सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह में कहा कि उन्हें उस पल का हिस्सा बनने पर गर्व है, जब सरकार महिलाओं को ''भारत के भविष्य में बराबर की हिस्सेदारी'' देगी।

इसके साथ ही पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे, 'जन धन योजना' और 'उज्ज्वला योजना' जैसी सामाजिक योजनाओं का भी उल्लेख किया।

मेनका गांधी ने कहा, "मुझे इस क्षण का हिस्सा होने पर गर्व है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने गहरी जड़ें जमा चुकी विषमता को सुधारने और महिलाओं को भारत के भविष्य में समान हिस्सेदारी देने का काम किया है।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को महज आंकड़ों के तौर पर नहीं बल्कि उनकी जरूरतों के हिसाब से देखते और परखते हैं। मेनका गांधी ने कहा, "आम लोगों का बैंक खाता खोलना, सभी को शौचालय प्रदान करके सम्मान देना, हर घर में पीने के स्वच्छ जल का नल पहुंचाना, गरीबों के लिए घर बनाना, गैस सिलेंडर, युवाओं को ऋण देना, उन्हें कौशल प्रदान करना, महामारी के दौरान उनकी रक्षा करना शामिल है।"

वरिष्ठ सांसद गांधी ने बेहद भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति संजय गांधी की मृत्यु के नौ साल बाद 32 साल की उम्र में संसद में प्रवेश किया और अपना अधिकांश जीवन इसी संसद भवन में बिताया है। उन्होंने कहा, ''मैंने सात प्रधानमंत्रियों और देश के भव्य इतिहास को आकार लेते हुए देखा है।''

मालूम हो कि लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य आज भारतीय संसद की समृद्ध विरासत की स्मृति में आयोजित एक समारोह में पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में एकत्र हुए थे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Women's Reservation Bill: "Proud that women will get equal stake in India's future", says Maneka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे