Women's Junior Asia Cup Hockey Tournament: गोल ही गोल?, गत चैंपियन भारत ने बांग्लादेश को 13-1 से हराया, मुमताज खान ने किए 4 गोल, कनिका सिवाच और दीपिका की हैट्रिक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2024 09:40 IST2024-12-09T09:39:48+5:302024-12-09T09:40:29+5:30
Women's Junior Asia Cup Hockey Tournament: भारत सोमवार को अपने दूसरे ग्रुप गेम में मलेशिया से भिड़ेगा।

file photo
Women's Junior Asia Cup Hockey Tournament: मुमताज खान के चार गोल के अलावा कनिका सिवाच और दीपिका की हैट्रिक की मदद से गत चैंपियन भारत ने रविवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में बांग्लादेश को 13-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पूल ए के मैच में विजेता टीम के लिए मुमताज (27वें, 32वें, 53वें, 58वें), कनिका (12वें, 51वें, 52वें), दीपिका (7वें, 20वें, 55वें), मनीषा (10वें), ब्यूटी डुंग डुंग (33वें) और उप कप्तान साक्षी राणा (43वें) ने गोल दागे जबकि बांग्लादेश की ओर से ओरपिता पाल (12वें) ही एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा और आराम से जीत दर्ज की।
भारत सोमवार को अपने दूसरे ग्रुप गेम में मलेशिया से भिड़ेगा। टीम यहां अपना खिताब बचाने के अलावा अगले साल चिली के सैंटियागो में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की भी उम्मीद कर रही है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीम को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा।