महिला आयोग ने उप्र पुलिस से खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला को मिली सुरक्षा का ब्योरा मांगा

By भाषा | Updated: August 17, 2021 16:16 IST2021-08-17T16:16:46+5:302021-08-17T16:16:46+5:30

Women's Commission asks UP Police for details of security provided to woman who attempted suicide | महिला आयोग ने उप्र पुलिस से खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला को मिली सुरक्षा का ब्योरा मांगा

महिला आयोग ने उप्र पुलिस से खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला को मिली सुरक्षा का ब्योरा मांगा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उस महिला की सुरक्षा को लेकर उतर प्रदेश पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है, जिसने सोमवार को यहां उच्चतम न्यायालय के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया । महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने महिला को मिली सुरक्षा का विवरण भी मांगा है। एक महिला और एक पुरुष ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के बाहर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस का कहना है कि पुरुष 65 प्रतिशत और महिला 85 प्रतिशत तक झुलस गई। पुलिस के अनुसार, यह 24 वर्षीय महिला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की रहने वाली है और बसपा सांसद अतुल राय पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। बलात्कार की यह कथित घटना 2019 की है और इसके बाद ही राय को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह दो साल से न्यायिक हिरासत में हैं। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त को भी पत्र लिखा है कि कानून के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Commission asks UP Police for details of security provided to woman who attempted suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे