बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सरकार के सामने रखी नई मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 3, 2023 01:18 PM2023-07-03T13:18:24+5:302023-07-03T13:27:25+5:30

बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने यौन शोषण की घटनाओं पर रोकथाम के लिए सरकार से नई मांगी रखी है।

Women wrestlers who accused Brij Bhushan Singh of sexual harassment put a new demand before the government | बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सरकार के सामने रखी नई मांग

बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सरकार के सामने रखी नई मांग

Highlightsबृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने रखी नई मांग महिला पहलवानों ने कहा कि खेल के दौरान एक अभिभावक को साथ जाने की अनमुति मिलेखेल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों में महिलाओं की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए

दिल्ली: भारतीय महिला पहलवानों ने मांग की है कि उनके साथ एक अभिभावक को जाने की अनमुति मिलनी चाहिए और खेल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों में महिलाओं की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए। महिला पहलवानों ने यौन शोषण की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ये मांगी रखी हैं। 

हाल ही में भारतीय कुश्ती महांसघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आधा दर्जन महिलाओं ने यौन शोषण की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी। महिला एवं पुरुष पहलवानों ने कई हफ्ते तक बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था।

बृजभूषण शरण सिंह भाजप के सांसद हैं। बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए पहलवानों को सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोपों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ ने भी मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की थी।

पुलिस में दर्ज शिकायत में कुछ महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण से विभिन्न कालखण्ड में महिला खिलाड़ियों को अशोभनीय तरीके से छुआ और कुछ खिलाड़ियो को अशोभनीय तरीके से पकड़ा था। यदि बृजभूषण शरण पर लगाए गए आरोप अदालत में साबित हो जाने पर उन्हें तीन साल तक की सजा हो सकती है। 

मीडिया को दिए विभिन्न साक्षात्कार में बृजभूषण शरण सिंह ने उनपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। बृजभूषण सिंह के अनुसार आरोप लगाने वाली महिला पहलवान हरियाणा के एक कांग्रेस नेता के इशारे पर उनके ऊपर आरोप लगा रही हैं ताकि कुश्ती संघ पर कब्जा किया जा सके। बृजभूषण शरण ने यह आरोप भी लगाया कि हरियाणा के कुछ पदक विजेता पहलवान कुश्ती संघ द्वारा बनाए गए नए नियमों के तहत राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल में भाग नहीं लेना चाहते इसलिए वो उन्हें निशाना बना रहे हैं।

Web Title: Women wrestlers who accused Brij Bhushan Singh of sexual harassment put a new demand before the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे