मानव तस्करी की शिकार महिलाओं का मुख्यमंत्री से मुआवजे के लिए पर्याप्त कोष सुनिश्चित करने का आग्रह

By भाषा | Updated: August 25, 2021 14:14 IST2021-08-25T14:14:06+5:302021-08-25T14:14:06+5:30

Women victims of human trafficking urge Chief Minister to ensure adequate funds for compensation | मानव तस्करी की शिकार महिलाओं का मुख्यमंत्री से मुआवजे के लिए पर्याप्त कोष सुनिश्चित करने का आग्रह

मानव तस्करी की शिकार महिलाओं का मुख्यमंत्री से मुआवजे के लिए पर्याप्त कोष सुनिश्चित करने का आग्रह

पश्चिम बंगाल में मानव-तस्करी की शिकार महिलाओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुआवजा प्रदान करने के लिए पर्याप्त धन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिल सके।देह व्यापार के लिए मानव तस्करी की शिकार हुईं पीड़ित महिलाओं के तीन संगठन, ‘बंधनमुक्ति’, ‘उत्थान’ और ‘बिजोयिनी’ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री बनर्जी को पत्र लिखकर उनकी मदद करने का आग्रह किया है जिससे किसी भी पीड़िता को अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़े। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में तीन संगठनों की कुल मिलाकर 150 सदस्य हैं। पत्र में कहा गया, “हम जानते हैं कि 2015 में आपने तस्करी की शिकार महिलाओं के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'मुक्तिर आलो' नाम की एक योजना शुरू की थी, जिसने हमें आपसे सहायता मिलने की बहुत आस दी। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे जीवन की रक्षा के लिए जरूरी कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि हमारा और हमारे परिवार का जीवन स्वस्थ और सुरक्षित हो।”पीड़ित महिलाओं ने लिखा, “ हमें उम्मीद है कि आपके समर्थन और निर्देश से, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़ित महिलाओं को मुआवज़ा देने के लिए जरूरी धन मिल सकता है।” उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात का भी आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women victims of human trafficking urge Chief Minister to ensure adequate funds for compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे