मप्र के शेष बचे 42 जिलों में भी खुलेगें महिला पुलिस थाने
By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:26 IST2021-03-16T17:26:19+5:302021-03-16T17:26:19+5:30

मप्र के शेष बचे 42 जिलों में भी खुलेगें महिला पुलिस थाने
भोपाल, 16 मार्च मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में अब महिला थाने होंगे क्योंकि राज्य सरकार ने शेष बचे 42 जिलों में भी महिला थाना बनाने का निर्णय मंगलवार को किया ।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से वर्तमान में केवल 10 जिलों में ही महिला थाने कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने, अपराध दर्ज करने तथा उचित जांच सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के शेष 42 जिलों में भी महिला पुलिस थाने स्थापित करने का फैसला किया है ।’’
उन्होंने बताया कि यह फैसला विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया।
कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने 2020-21 से 2024-25 तक पांच साल के लिए 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’’ शुरू करने का भी फैसला किया है।
मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र के एकीकृत विकास और प्रबंधन के लिए 481.66 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने दोपहर के भोजन योजना के तहत सप्ताह में तीन बार 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को दूध उपलब्ध कराने को फिर से शुरू करने का भी फैसला किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।