कुएं से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:56 IST2021-09-24T19:56:43+5:302021-09-24T19:56:43+5:30

Woman's body recovered from well, fear of murder | कुएं से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

कुएं से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

लोहरदगा, 24 सितंबर झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के गुड़गुड़िया में धान के खेत में स्थित कुएं से एक अधेड़ महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारीदी ।

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त किस्को थाना क्षेत्र के हुआहार निवासी एतो भगताइन के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि महिला की हत्या कर शव को लगभग एक सप्ताह पहले कुयें में डाला गया था जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि महिला की हत्या कर उसके गले एवं पैर में बड़े बड़े पत्थर बांधकर उसे कुयें में डाल दिया गया था जिससे शव नीचे चला गया ।

लगभग एक सप्ताह के बाद कुयें से तीव्र दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उसमें झांक कर देखा तो महिला का शव नजर आया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman's body recovered from well, fear of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे