मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में महिला की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:38 IST2021-12-21T15:38:29+5:302021-12-21T15:38:29+5:30

Woman shot dead in Muzaffarnagar's Budhana | मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में महिला की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में महिला की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर, 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना तहसील के एक गांव में पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात नगवा गांव में 30 वर्षीय अलका नामक महिला अपने बिस्तर पर मृत मिली जिसके शरीर पर गोलियों के निशान थे।

क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने मंगलवार को कहा कि इस सिलसिले में अलका के पति मनोज कुमार और उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांच साल पहले अलका की शादी प्रमोद से हुई थी और प्रमोद की हत्या के बाद अलका की शादी उसके देवर मनोज कुमार से कर दी गयी थी।

उन्होंने कहा कि अलका के बैंक खाते में कुछ पैसे थे और मनोज उससे पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया था।

अलका के दो बच्चे भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman shot dead in Muzaffarnagar's Budhana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे