छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को किया ढेर

By भाषा | Published: July 18, 2018 12:48 PM2018-07-18T12:48:11+5:302018-07-18T12:48:11+5:30

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। जरीना नक्सलियों के औंधी मोहला ज्वाइंट एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी। पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर बंदूक और अन्य सामान बरामद किया है।

Woman Naxal Killed In ongoing Encounter In Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को किया ढेर

छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को किया ढेर

रायपुर, 18 जुलाईः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी महिला नक्सली को मार गिराया। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोहका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंडाल पहाड़ी के करीब जिला पुलिस बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के संयुक्त दल ने म​हिला नक्सली जरीना को मार गिराया। जरीना पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मानपुर क्षेत्र में संयुक्त दल गश्त के लिए गया था। दल जब कोंडाल पहाड़ी के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। दल की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमे जरीना मारी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। जरीना नक्सलियों के औंधी मोहला ज्वाइंट एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी। पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर बंदूक और अन्य सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि जरीना नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर की निवासी थी। वह वर्ष 2005 से नक्सलियों के साथ जुड़ी थी। उसके खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत 16 अपराध दर्ज थे।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव जिले में पुलिस दल ने पिछले दो वर्ष में 18 नक्सलियों को मार गिराया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Woman Naxal Killed In ongoing Encounter In Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे