उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महिला की हत्या
By भाषा | Updated: August 22, 2021 18:15 IST2021-08-22T18:15:47+5:302021-08-22T18:15:47+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 25 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई जिसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि तितावी थाना अंतर्गत लाडवा गांव में एक खेत में महिला का शव मिला। उन्होंने कहा कि महिला की ‘‘चुन्नी’’ से गला घोंटकर हत्या की गई है। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने कहा कि महिला की अभी तक पहचान नहीं हुई है और उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।