बलात्कार में विफल रहने पर महिला की हत्या
By भाषा | Updated: September 3, 2021 16:07 IST2021-09-03T16:07:10+5:302021-09-03T16:07:10+5:30

बलात्कार में विफल रहने पर महिला की हत्या
कानपुर देहात के शिवली इलाके में कथित तौर पर बलात्कार में विफल रहने पर 21 वर्षीय एक विवाहित महिला की उसके चचेरे भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि महिला बृहस्पतिवार रात को अपने चचेरे भाई मंगल के घर गई थी और शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया । एसपी ने बताया कि महिला के शव के निचले हिस्से में कोई कपड़े नहीं पाये गये हैं, ऐसी आशंका हैं कि उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया हैं । एसपी ने कहा, "हमने फोरेंसिक साक्ष्य का पता लगाने के लिए उसके कपड़े फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिए हैं।" पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी मंगल (35) को गिरफ्तार कर लिया हैं और पीड़िता के भाई की शिकायत पर मंगल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।