दारोगा के साथ 'लिव इन' में रह रही महिला की संदिग्ध हालात में मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:49 IST2020-12-06T21:49:09+5:302020-12-06T21:49:09+5:30

Woman living in 'Live in' with Daroga dies under suspicious circumstances | दारोगा के साथ 'लिव इन' में रह रही महिला की संदिग्ध हालात में मौत

दारोगा के साथ 'लिव इन' में रह रही महिला की संदिग्ध हालात में मौत

लखनऊ, छह दिसम्बर लखनऊ के चिनहट इलाके में एक दारोगा के साथ 'लिव इन' में रह रही महिला की रविवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

चिनहट थाने के निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस वक्त ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर के साथ एक अपार्टमेंट में रह रही ममता (39) नामक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी।

उन्होंने बताया कि राहुल ममता को पास के ही एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों साथ ही रहते थे, मगर उनकी शादी नहीं हुई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी) एस.एम. कासिम आब्दी ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य इकट्ठा किये हैं और मौके से एक पिस्टल और पत्र बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दारोगा राहुल राठौर और उसके नौकर से पूछताछ की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का। इस बात की भी जांच की जा रही है कि राहुल ललितपुर से छुट्टी लेकर आया था, या ड्यूटी से गैर—हाजिर था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दारोगा राहुल राठौर और ममता करीब चार महीने से लिव-इन में रह रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman living in 'Live in' with Daroga dies under suspicious circumstances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे