हरियाणा में सड़क हादसों में महिला की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:37 IST2021-07-02T20:37:44+5:302021-07-02T20:37:44+5:30

Woman killed, three injured in road accidents in Haryana | हरियाणा में सड़क हादसों में महिला की मौत, तीन घायल

हरियाणा में सड़क हादसों में महिला की मौत, तीन घायल

जींद, दो जुलाई जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों की शिकायतों पर वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गांव ढिगाना निवासी ओमी देवी शुक्रवार को अपने पौत्र अजय के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से शहर की तरफ आ रहीं थी। गोहाना रोड बाइपास पर सामने से आ रहे दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें ओमी देवी की मृत्यु हो गई, जबकि अजय घायल हो गया।

उधर, गांव इसराना निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त अमन के साथ बाइक पर सवार होकर गोहाना रोड बाइपास फ्लाईओवर से गुजर रहा था। उसी दौरान गलत साइड से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

संबंधित थाना पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed, three injured in road accidents in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे