तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 12:01 IST2021-03-16T12:01:31+5:302021-03-16T12:01:31+5:30

Woman killed due to elephant attack in Tamil Nadu | तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत

तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत

इरोड (तमिलनाडु) 16 मार्च जिले के कदम्बुर वन क्षेत्र में हाथी ने 48 वर्षीय एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार की दोपहर में, उस समय हुआ जब कुंद्री गांव की नगरथीनम नामक महिला ‘सत्यमंगलम टाइगर रिज़र्व’ के वन क्षेत्र में लकड़ियां एकत्रित करने गई थी।

उन्होंने बताया कि महिला के शाम तक घर ना लौटने पर उसका पति और कुछ गांव वाले जंगल में उसे ढूंढने गए, तो उन्हें महिला का शव बरामद हुआ। उस पर चोटों के निशान थे।

उन्होंने तुरंत वन अधिकारियों को इसकी जानकरी दी, जिन्होंने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।

इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed due to elephant attack in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे