दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, युवक-युवती का शव मिला
By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:38 IST2021-08-19T18:38:58+5:302021-08-19T18:38:58+5:30

दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, युवक-युवती का शव मिला
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं एक युवक व युवती का शव पानी के टैंक में मिला।पुलिस ने बताया कि धोरीमन्ना पुलिस थानाक्षेत्र में मीठड़ा गांव में अर्जुनराम (20) और लक्ष्मी (19) का शव बृहस्पतिवार को पानी के टैंक में मिला। दोनों बुधवार को घर से लापता थे। उन्होंने बताया कि अर्जुन मीठडा गांव का निवासी था और लक्ष्मी पास के गांव चैनपुरा की रहने वाली थी। थानाधिकारी हरचंद राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।उन्होंने बताया कि विष्णु गांव में 30 वर्षीय मोहिनी देवी ने अपने दो बच्चों मैना (4) और चार माह के गोविंद के साथ खेत में बने कुंए में छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते वह मानसिक तौर पर परेशान थी, इसलिये उसने बृहस्पतिवार को कुंए में छलांग लगा दी।उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।