हमलावर से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी महिला, घायल हुई

By भाषा | Updated: April 28, 2021 16:34 IST2021-04-28T16:34:06+5:302021-04-28T16:34:06+5:30

Woman jumped from moving train to avoid attacker, injured | हमलावर से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी महिला, घायल हुई

हमलावर से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी महिला, घायल हुई

कोच्चि, 28 अप्रैल केरल में कांजीरामोत्तम स्टेशन के समीप बुधवार को 31 वर्षीय एक महिला हमलावर से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गयी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कूदने के बाद यह महिला घायल हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक रेल अधिकारी ने बताया कि महिला करीब दस बजे गुरूवयुर-पुनालूर पैसेंजर ट्रेन से मुलाथुरूथी से चेंगन्नूर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। वह डिब्बे में अकेली थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उस डिब्बे में घुस गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। महिला ने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब उस व्यक्ति ने उस पर कथित रूप से हमला किया। उसने उसके गहने छीन लिये। जब उसने उस पर पेंचकस से हमला करने की कोशिश की तब वह महिला ट्रेन से कूद गयी ।

अधिकारियों के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने महिला को ट्रेन से कूदते देख लिया और उन्होंने रेलवे गेटकीपर को इसकी सूचना दी। उसके बाद पुलिस महिला को घायल दशा में एर्नाकुलम के अस्पताल ले गयी।

अस्पताल के सूत्र ने कहा, ‘‘ वह बेहोश है। उसके जख्म को देखते हुए उसे न्यूरो आईसीयू में रखा गया है। ’’

पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman jumped from moving train to avoid attacker, injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे