केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने वाली महिला पत्रकार को सात दिन की पुलिस हिरासत में

By भाषा | Updated: April 24, 2019 19:03 IST2019-04-24T19:02:21+5:302019-04-24T19:03:42+5:30

woman journalist who blackmailed Mahesh Sharma in a seven-day police custody | केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने वाली महिला पत्रकार को सात दिन की पुलिस हिरासत में

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने वाली महिला पत्रकार को सात दिन की पुलिस हिरासत में

केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा को ब्लैकमेल करके उनसे मोटी रकम वसूलने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार की गयी महिला पत्रकार नीशू को पुलिस ने सात दिन की हिरासत में लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर उनसे कथित रूप से रंगदारी वसूलने आई महिला पत्रकार निशु को 3 दिन पूर्व थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

 उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। कृष्ण ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस मामले में सबूत जुटाने के लिए कोर्ट से निवेदन किया कि गिरफ्तार महिला पत्रकार को सात दिन की पुलिस हिरासत दी जाए, न्यायालय ने यह निवेदन स्वीकार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला पत्रकार को पुलिस कस्टडी में लेकर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। फरार अन्य आरोपी प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक, जावीद एवं इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

उनकी गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से तीन दिन पहले एक महिला पत्रकार, प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक के साथ मंत्री के अस्पताल में कथित रूप से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने आई थी। आरोपियों का कहना था कि उन्होंने चुनाव से पूर्व डॉ महेश शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, उसके एवज में वे लोग उन्हें ब्लैकमेल करके पैसा वसूलना चाह रहे थे। 

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने निशु नामक महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया जबकि प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक व उसके अन्य साथी मौके से भाग गए। पुलिस इस बात को पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं डॉ महेश शर्मा को राजनीतिक हानि पहुंचाने के लिए उनका स्टिंग ऑपरेशन तो नहीं किया गया था। 

Web Title: woman journalist who blackmailed Mahesh Sharma in a seven-day police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे