नर्स के भेष में आई महिला ने अस्पताल से नवजात बालक चुराया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

By भाषा | Updated: November 16, 2020 15:08 IST2020-11-16T15:08:57+5:302020-11-16T15:08:57+5:30

Woman in disguise of nurse stole newborn child from hospital, incident captured in CCTV camera | नर्स के भेष में आई महिला ने अस्पताल से नवजात बालक चुराया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नर्स के भेष में आई महिला ने अस्पताल से नवजात बालक चुराया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 नवंबर नर्स के भेष में आई महिला द्वारा यहां शासकीय यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) से 12 घंटे के नवजात बालक को चुराने का मामला सामने आया है। इस घटना के कुछ दृश्य अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

संयोगितागंज थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रानी भियाने नामक महिला ने एमवायएच में रविवार सुबह पांच बजे बालक को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया, "नर्स के भेष में आई अज्ञात महिला रविवार शाम छह बजे के आसपास जच्चा और उसके परिजनों को यह झांसा देकर बालक को अपने साथ ले गई कि नवजात की धड़कन धीमी पड़ गई है और वह उसे जांच के लिये ले जा रही है।"

त्रिपाठी ने बताया, "घटना के धुंधले सीसीटीवी फुटेज में फर्जी नर्स एक अन्य महिला के साथ नवजात बच्चे को ले जाती नजर आ रही है। हमें लगता है कि फर्जी नर्स एमवायएच से अच्छे से परिचित है।"

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी नर्स समेत दोनों संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है। चुराए गए बच्चे के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363 (अपहरण) का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman in disguise of nurse stole newborn child from hospital, incident captured in CCTV camera

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे