चलती ब्रह्मपुत्र मेल में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा सकुशल

By भाषा | Updated: January 22, 2020 20:37 IST2020-01-22T20:37:54+5:302020-01-22T20:37:54+5:30

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतापगढ़ की रहने वाली मनीषा दिल्ली से इलाहाबाद जा रही थी। धवार की सुबह 8:30 बजे टीटीई मनोज कुमार को सूचना मिली की एस-7 बोगी में सीट नंबर 53 पर यात्रा कर रही मनीषा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है।

Woman gave birth to a girl in the moving Brahmaputra Mail, mother-child is safe | चलती ब्रह्मपुत्र मेल में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा सकुशल

गुप्ता ने बताया कि संयोग से प्रसव कराने में दक्ष एक महिला ने आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने की मांग की।

Highlightsटीटीई ने कामर्शियल कंट्रोल कानपुर से बात की और महिला को हो रही प्रसव पीड़ा की जानकारी दी।टीटीई ने यात्रियों से आग्रह कर एक केबिन खाली कराया और अन्य महिला यात्रियों से सहयोग मांगा।

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में बुधवार को एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया। रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतापगढ़ की रहने वाली मनीषा दिल्ली से इलाहाबाद जा रही थी। धवार की सुबह 8:30 बजे टीटीई मनोज कुमार को सूचना मिली की एस-7 बोगी में सीट नंबर 53 पर यात्रा कर रही मनीषा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है।

उन्होंने बताया कि यह जानकारी मिलने पर टीटीई ने कामर्शियल कंट्रोल कानपुर से बात की और महिला को हो रही प्रसव पीड़ा की जानकारी दी। इस पर कानपुर स्टेशन पर डाक्टर को बुलाया गया, लेकिन कानपुर स्टेशन दूर होने और प्रसव पीड़ा बढ़ने पर टीटीई ने यात्रियों से आग्रह कर एक केबिन खाली कराया और अन्य महिला यात्रियों से सहयोग मांगा।

गुप्ता ने बताया कि संयोग से प्रसव कराने में दक्ष एक महिला ने आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर टीटीई ने उस महिला को गर्म पानी, ब्लेड, तेल आदि उपलब्ध कराया और महिला के प्रयास से मनीषा ने 11:30 बजे एक बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर डाक्टर द्वारा प्रसूता का उपचार किया गया और जच्चा-बच्चा सकुशल अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए।

Web Title: Woman gave birth to a girl in the moving Brahmaputra Mail, mother-child is safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे