बागपत में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 19, 2021 21:31 IST2021-08-19T21:31:24+5:302021-08-19T21:31:24+5:30

Woman gang-raped in Baghpat, accused arrested | बागपत में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बागपत में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बागपत के बड़ौत से लिफ्ट देने के बहाने चार युवकों द्वारा एक महिला को अगवा करके उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस के अधिकारी ने दी। बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना दोघट में एक पीड़िता द्वारा यह तहरीर दी गई थी कि उसके परिचितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की इस सूचना पर थाना दोघट पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट और धमकी आदि की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत करके चार आरोपियों आशु उर्फ भूरा, रितिक, सन्नी व शिवांक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से चारों को जिला कारागार भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपियों में से एक रितिक एक गांव की प्रधान का बेटा है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर बताया कि बिनौली थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दोघट थाने में मामला दर्ज कराया कि 17 अगस्त को दोपहर तीन बजे वह बड़ौत शहर में किसी काम से गई थी। पुलिस ने बताया कि शिकायत में पीड़िता ने कहा कि वह घर आने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी और उसी दौरान वहां थाना रमाला क्षेत्र के एक ग्राम निवासी सन्नी, रितिक और शिवांक अपने साथी आशु उर्फ भूरा के साथ कार में आये। पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़िता सन्नी को पहले से ही जानती थी। पीड़िता के अनुसार सन्नी ने उससे उसके घर छोड़ देने के लिए कार में बैठने के लिए कहा, तो वह बैठ गई। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे उसके घर नहीं छोड़ा, बल्कि उसे अपने साथ दाहा गांव से आगे एक मुर्गी फार्म पर ले गए। पीड़िता के अनुसार सन्नी और उसके साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि आरोपियों ने 18 अगस्त की सुबह साढ़े नौ बजे बामनौली गांव के पास कृष्णा नदी से पहले कार से धक्का देकर उसे उतार दिया और धमकी दी कि इस घटना का किसी से जिक्र किया, तो जान से मार देंगे। पीड़िता के अनुसार उसके बाद आरोपी बड़ौत की ओर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसने बदहवास हालत में अपने परिचित को फोन कर बुलाया और थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman gang-raped in Baghpat, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे