जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

By भाषा | Published: May 29, 2021 02:49 PM2021-05-29T14:49:00+5:302021-05-29T14:49:00+5:30

Woman dies in wild elephant attack | जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

महासमुंद, 29 मई छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई।

महासमुंद जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के बागबहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत धरमपुर गांव के करीब जंगली हाथी के हमले में मजदूर महिला बिसाहिन बाई :40 वर्ष: की मृत्यु हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पास के बिजराडीह गांव में तालाब को गहरा करने का कार्य चल रहा है। कार्य में शामिल होने बिसाहिन बाई अपने पति और एक अन्य रिश्तेदार बालिका के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर धरमपुर गांव से निकली थी।

उन्होंने बताया कि जब वह कुछ दूरी पर थे तब उनका सामना जंगली हाथी से हो गया। इस दौरान बिसाहिन के पति प्रेम सागर और बालिका खुशबू ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन हाथी ने बिसाहिन बाई को कुचलकर मार डाला।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया। बाद में दल ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की कार्यवाही की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से जंगली हाथियों का आतंक जारी है। पिछले एक माह के दौरान यहां हाथियों ने तीन लोगों की जान ले ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies in wild elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे