वकील की शिकायत पर जबरन वसूली के आरोप में महिला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 10, 2021 18:53 IST2021-01-10T18:53:03+5:302021-01-10T18:53:03+5:30

Woman arrested for extortion on lawyer's complaint | वकील की शिकायत पर जबरन वसूली के आरोप में महिला गिरफ्तार

वकील की शिकायत पर जबरन वसूली के आरोप में महिला गिरफ्तार

ठाणे, 10 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे से एक महिला को एक वकील से कथित रूप से जबरन 50 हजार रुपये की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पूर्व में वकील और महिला रिश्ते में थे।

ठाणे नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक महिला ने वकील को पैसे नहीं देने की सूरत में दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘पीड़ित ने कथित रूप से महिला को चार लाख रुपये दिए थे और जब रिश्ते खराब हुए तो वह आरोपी महिला से पैसे वापस मांग रहा था। आरोपी ने कथित तौर पर पैसे देने से इनकार कर दिया और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। महिला ने कथित तौर पर धमकी देकर 50 हजार रुपये और ले लिए।’’

अधिकारी ने बताया कि महिला को जबरन वसूली करने, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman arrested for extortion on lawyer's complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे