"भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन शेर का शिकार नहीं कर पाते हैं", स्मृति ईरानी का विपक्षी बैठक पर निशाना
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 25, 2023 12:23 IST2023-06-25T12:20:25+5:302023-06-25T12:23:57+5:30
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंदौर के एक कार्यक्रम में विपक्षी दलों की पटना बैठक का उपहास उड़ाते हुए कहा कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं लेकिन बावजूद उसके वो शेर का शिकार नहीं कर पाते हैं।

"भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन शेर का शिकार नहीं कर पाते हैं", स्मृति ईरानी का विपक्षी बैठक पर निशाना
इंदौर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं लेकिन बावजूद उसके वो शेर का शिकार नहीं कर पाते हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों के खिलाफ यह आरोप भी लगाया कि बीते शुक्रवार के पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि देश की जनता और सरकारी खजाना था।
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने मोदी सरकार के सत्ता में नौ साल पूरे होने के अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं जैसे ही इंदौर पहुंची, पत्रकार साथियों ने मुझसे कल हुई पटना की विपक्षी बैठक के बारे में प्रतिक्रिया मांगी। मैंने उनसे कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं लेकिन वे उसके बाद भी वो जानते कि शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं।"
यूपी के अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने इंदौर के कार्यक्रम में इस बात का दावा करते हुए कहा, ''पटना में विपक्षी दलों का जमघट लगा था, लेकिन उनके निशाना पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं, बल्कि आपका (जनता) और भारत का खजाना था।'' केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, "मैं जानती हूं कि जब कोई व्यक्ति खजाने पर बुरी नजर डालता है तो बस घर की महिला को सचेत कर दें और दुश्मन की सारी रणनीति अपने आप फेल हो जाती है।"
इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी गंभीर दावा किया कि विपक्षी दलों के बीच आपस में ही गहरे मतभेद हैं। उन्होंने सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा, "जो अपना घर भी नहीं संभाल सकते, वो भला हिंदुस्तान क्या संभालेंगे?" मंत्री ईरानी ने पटना में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैर छूने पर व्यंग्य करते हुए कहा, "हममें से जो लोग संसद में हैं, वे इस बात को अच्छे से जानते हैं कि खुद ममता बनर्जी ने ही लालू यादव को सबसे भ्रष्ट नेता घोषित किया था।"
भाजपा नेत्री ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला पर भी हमला बोलते हुए कहा, "पटना में इन पार्टियों के बीच बहुत अच्छा दोस्ताना रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी। आज मैं विनम्रतापूर्वक गांधी परिवार से पूछना चाहता हूं कि वे साफ करें कि उनकी मंशा भारत के साथ हैं या फिर धारा 370 के साथ?"
स्मृति ईरानी ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का उल्लेख करते हुए पटना में जुटने वाले विपक्षी दलों से पूछा कि क्या वे भगवान राम के साथ हैं या उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अदालत में भगवान राम के अस्तित्व को नकारते हुए उनके काल्पनिक होने का हलफनामा दाखिल किया है।
उन्होंने पटना बैठक में लालू यादव द्वारा राहुल गांधी की शादी का प्रसंग उठाने पर कहा, ''लालू प्रसाद यादव ने भरी विपक्ष की बैठक में गांधी परिवार के उत्तराधिकारी का मजाक उड़ाया। लालू यादव द्वारा की गई हंसी-ठिठोली से पता चलता है कि विपक्ष के पास कोई देश के लिए कोई ठोस राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे नहीं हैं।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)