अदालत कर्मी के बगैर कोविड-19 के दौरान प्रणाली नाकाम हो जाती: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:06 IST2021-08-12T20:06:24+5:302021-08-12T20:06:24+5:30

Without court personnel, the system would have failed during COVID-19: High Court judge | अदालत कर्मी के बगैर कोविड-19 के दौरान प्रणाली नाकाम हो जाती: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

अदालत कर्मी के बगैर कोविड-19 के दौरान प्रणाली नाकाम हो जाती: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने कहा है कि अदालत कर्मियों और रजिस्ट्री द्वारा किये गये कामकाज के बगैर कोविड-19 के दौरान पूरी प्रणाली ही ध्वस्त हो गई होती।

न्यायमूर्ति एंडलॉ ने उच्च न्यायालय द्वारा उनकी विदाई के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारियों के अलावा कानून पर शोध करने वालों ने भी काफी योगदान दिया, जिसे अवश्य ही स्वीकार किया जाना चाहिए।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इस अदालत की परंपरा न्यायाधीशों, वकीलों को सम्मानित करने की रही है। लेकिन अब तक मैंने अदालत प्रणाली के इन दोनों पहलुओं को सम्मानित करने की परंपरा नहीं देखी है, जिनके बगैर हमारी अदालत प्रणाली महामारी में नाकाम हो जाती। उनके बगैर दिल्ली उच्च न्यायालय वह कार्य नहीं कर पाता जिसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है। ’’

उन्होंने टिप्पणी की, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं। हमे बड़े-बड़े मकान दिये गये हैं, जहां हमारा गृह-कार्यालय है। लेकिन स्टेनोग्राफर स्क्रीन खोलते ही अपने परिवार से शांत रहने कहते हैं, अपने बच्चों को पढ़ाई नहीं करने, गीत नहीं सुनने या अपने परिवार को पीछे से नहीं गुजरने को कहते हैं।’’

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल ने कहा कि न्यायमूर्ति एंडलॉ कड़ी मेहनत करने वाले और समय के पाबंद हैं तथा न्यायपालिका को उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा और सराहा जाएगा।

न्यायाधीश के तौर पर अपने 13 साल के कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति एंडलॉ ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए।

उन्होंने अगस्त 2011 में सुरेश कलमाडी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, जो राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में जेल में कैद थे और संसद के सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी।

न्यायाधीश ने 2016 के अपने एक फैसले में दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों की पुस्तकों के अध्याय की छाया प्रति छात्रों को बेचने को लेकर फोटोकॉपी की एक दुकान पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था।

न्यायमूर्ति एंडलॉ ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि हासिल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Without court personnel, the system would have failed during COVID-19: High Court judge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे