गुजरात में पार्टी को मजबूत बनाने के लिये काम करेंगे : शर्मा

By भाषा | Updated: October 9, 2021 15:27 IST2021-10-09T15:27:42+5:302021-10-09T15:27:42+5:30

Will work to strengthen party in Gujarat: Sharma | गुजरात में पार्टी को मजबूत बनाने के लिये काम करेंगे : शर्मा

गुजरात में पार्टी को मजबूत बनाने के लिये काम करेंगे : शर्मा

जयपुर, नौ अक्टूबर गुजरात के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में उसे जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे।

शर्मा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

राजस्थान सरकार में शर्मा के पास चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा है और 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह गुजरात में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये तीन दिवसीय दौर पर जा रहे हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘ मैं किसी बड़े नेता का बेटा नहीं हूं, और किसी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हूं। मैं एक आम कार्यकर्ता हूं।पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है और जिम्मेदारी दी है इसलिये मैं भी एक संकल्प के साथ वहां जा रहा हूं।’’

जब उनसे राजस्थान सरकार में उनकी प्राथमिकताओं और संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कांग्रेस पार्टी और संगठन है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं, और पार्टी आलाकमान द्वारा दिये गये आदेशों को पालन करूंगा। हम पार्टी के लिये काम करने आये हैं। हम सत्ता में हैं इसलिये मेरे लिये मंत्री पद पर होना जरूरी नहीं है।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,‘‘अगर गुजरात में शासन या विकास होता तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बदलने की क्या जरूरत थी। अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वीकार किया है कि यह बेकार साबित हुई है और प्रदर्शन अच्छा नहीं किया है तो उन्हें राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा को कारण बताने चाहिए कि क्यों मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को बदला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work to strengthen party in Gujarat: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे