कोविड-19 तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करेंगे: बोम्मई

By भाषा | Published: July 27, 2021 10:19 PM2021-07-27T22:19:59+5:302021-07-27T22:19:59+5:30

Will work to provide relief to the people affected by Kovid-19 and floods and improve the economic condition of the state: Bommai | कोविड-19 तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करेंगे: बोम्मई

कोविड-19 तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करेंगे: बोम्मई

बेंगलुरु, 27 जुलाई कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं कोविड या हाल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए दिन रात काम करूंगा। मैं आने वाले दिनों में राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सभी प्रकार के कदम उठाऊंगा।”

तूफानी बारिश के बाद, राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद बोम्मई ने पार्टी के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा निवर्तमान मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को धन्यवाद दिया।

बोम्मई ने कहा कि वह विकास के मोर्चे पर प्रधानमंत्री और येदियुरप्पा की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। बोम्मई ने कहा, “मैं कैबिनेट के अपने सहयोगियों की सहायता से सभी का विश्वास जीतूंगा।” उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और वह सबको साथ लेकर चलेंगे।

येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के तौर पर दो साल पूरे होने के दिन सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इस बीच बोम्मई के अगले मुख्यमंत्री होने की खुशी में हवेरी जिले के शिग्गाओं में उत्सव का माहौल है। बोम्मई शिग्गाओं से चुनाव जीत कर विधायक बने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work to provide relief to the people affected by Kovid-19 and floods and improve the economic condition of the state: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे