बीमारी के बावजूद करता रहूंगा काम: अनिल विज

By भाषा | Updated: August 25, 2021 20:03 IST2021-08-25T20:03:43+5:302021-08-25T20:03:43+5:30

Will keep working despite illness: Anil Vij | बीमारी के बावजूद करता रहूंगा काम: अनिल विज

बीमारी के बावजूद करता रहूंगा काम: अनिल विज

ऑक्सीजन स्तर गिर जाने के बाद यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराये गये हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि वह ‘फाइलें’ निपटाते रहेंगे क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनकी बीमारी के चलते कोई काम रूके। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘ काम करना मेरा जुनून है और मैं नहीं चाहता कि मेरी बीमारी की वजह से कोई काम रूके।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ लोगों ने मेरा पी जी आई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान अपने दफ्तर की फाइलें को निपटाना ठीक नही लगा । मैं नहीं चाहता कि मेरी बीमारी की वजह से कोई भी काम रुके । फाइलें चलती है तो सरकार चलती है, फाइलों के रुक जाने से सरकार के कार्य पर फर्क पड़ता है । ’’ पिछले साल कोविड-19 से संक्रमित हुए विज ने कहा, ‘‘ कोरोना के बाद जब मै 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर था तब भी मैंने लगभग एक महीने अपने चंडीगढ़ कार्यालय में ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाकर फाइलों को निकाला और दफ्तर के सारे काम किये । पीजीआई के डॉक्टर दिनरात मेहनत कर रहे हैं मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा ।’’ एक सरकारी बयान के अनुसार मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उनके कुछ परीक्षण कराये गये जिनके आधार पर डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। शुक्रवार को विज जब अंबाला में अपने घर पर थे तब उनका ऑक्सीजन स्तर अचानक गिर गया था । डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी थी । उन्हें रविवार को पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। छठी बार विधायक बने विज स्वास्थ्य के चलते पहली बार राज्य विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं हो सके। सत्र का मंगलवार को समापन हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will keep working despite illness: Anil Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे