पीएफआई कार्यकर्ता के इलाज के लिए अदालत से निर्देश देने का किया जाएगा अनुरोध: वकील

By भाषा | Updated: October 11, 2021 00:25 IST2021-10-11T00:25:08+5:302021-10-11T00:25:08+5:30

Will be requested to direct court for treatment of PFI worker: Lawyer | पीएफआई कार्यकर्ता के इलाज के लिए अदालत से निर्देश देने का किया जाएगा अनुरोध: वकील

पीएफआई कार्यकर्ता के इलाज के लिए अदालत से निर्देश देने का किया जाएगा अनुरोध: वकील

मथुरा, 10 अक्टूबर राजद्रोह समेत कई आरोपों के तहत जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ता अतीकुर्रहमान के इलाज के लिए अदालत से आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया जाएगा। अतीकुर्रहमान के वकील ने यह जानकारी दी।

हृदय रोग से ग्रस्त अतीकुर्रहमान को पीएफआई के तीन अन्य कार्यकर्ताओं मोहम्मद आलम, मसूद अहमद और कप्पन सिद्दीकी के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले वर्ष पांच अक्टूबर को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था। ये सभी सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार हाथरस की एक दलित युवती के परिजनों से मिलने उसके गांव जा रहे थे।

अतीकुर्रहमान के वकील मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश जेल नियमावली के अनुसार किसी विचाराधीन कैदी के स्वास्थ्य की देखभाल करना जेल अधीक्षक का कर्तव्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में लखनऊ की एक विशेष अदालत के 23 सितंबर के आदेश के बाद भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will be requested to direct court for treatment of PFI worker: Lawyer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे