तिहाड़ जेल से चिदंबरम का कटाक्ष : नौकरियां खत्म होने, विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है

By भाषा | Updated: September 23, 2019 11:46 IST2019-09-23T11:46:15+5:302019-09-23T11:46:15+5:30

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मुलाकात की है.

Will Be Brave P Chidambaram After Meeting Sonia Gandhi, Manmohan Singh in tihar jail | तिहाड़ जेल से चिदंबरम का कटाक्ष : नौकरियां खत्म होने, विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है

तिहाड़ जेल से चिदंबरम का कटाक्ष : नौकरियां खत्म होने, विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है

Highlightsपी चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.आईएनएक्स मीडिया घोटाले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम तीन अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तिहाड़ पहुंचकर खुद से मुलाकात के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में बेरोजगारी, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, नौकरियां खत्म होने एवं विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी पोस्ट की। उन्होंने कहा, ''मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूँ कि सोनिया गांधी जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा।''

चिदंबरम ने कहा, '' बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है।'' दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में '' हाउडी मोदी'' कार्यक्रम में कहा था कि भारत में सब अच्छा है। चिदंबरम ने उनकी इसी टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कटाक्ष किया है।

Web Title: Will Be Brave P Chidambaram After Meeting Sonia Gandhi, Manmohan Singh in tihar jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे