अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे : ममता बनर्जी
By भाषा | Updated: August 23, 2021 18:41 IST2021-08-23T18:41:08+5:302021-08-23T18:41:08+5:30

अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा अफगानिस्तान संकट पर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। केंद्र ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात पर चर्चा करने के लिए 26 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विदेश मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के मुद्दे पर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में निश्चित रूप से हिस्सा लेंगे।’’इस बैठक में केंद्र सरकार अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के भारत के मिशन पर तथा वहां बन रहे हालात को लेकर सरकार के आकलन पर जानकारी दे सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।