हमेशा नंदीग्राम की जनता के साथ खड़ा रहूंगा : शुभेंदु अधिकारी

By भाषा | Updated: November 30, 2020 14:58 IST2020-11-30T14:58:22+5:302020-11-30T14:58:22+5:30

Will always stand with the people of Nandigram: Shubhendu Adhikari | हमेशा नंदीग्राम की जनता के साथ खड़ा रहूंगा : शुभेंदु अधिकारी

हमेशा नंदीग्राम की जनता के साथ खड़ा रहूंगा : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 30 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के पक्ष में सदा खड़े रहेंगे। अधिकारी ने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में ‘रास’ समारोह से इतर बातचीत में अधिकारी ने कहा कि वह इलाके में आने के मौके की तलाश में रहते हैं।

अधिकारी नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हुए आंदोलन का चेहरा थे और इसी आंदोलन के बूते 2011 में ममता बनर्जी सत्ता में आई थीं।

उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम और यहां के लोगों के कल्याण के लिए काम जारी रखेंगे।

पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों की वजह से अधिकारी ने पिछले दिनों राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगने लगीं।

हालांकि, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता नहीं छोड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will always stand with the people of Nandigram: Shubhendu Adhikari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे