भाजपा में शामिल होंगे अजीत पवार?, अटकलों के बीच संजय राउत ने कही ये बात

By अनिल शर्मा | Updated: April 13, 2023 11:38 IST2023-04-13T11:24:23+5:302023-04-13T11:38:16+5:30

कई मुद्दों पर शरद पवार और कांग्रेस के अलग-अलग विचारों, बयानों को लेकर एमवीएम में टूट की अकटलें लगाई जा रही हैं। बुधवार को संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की। संजय राउत कहा, हमारा संबंध फेविकोल जैसा है, इसे कोई अलग नहीं कर सकता।

Will Ajit Pawar join BJP Sanjay Raut said We have faith in him amid speculation | भाजपा में शामिल होंगे अजीत पवार?, अटकलों के बीच संजय राउत ने कही ये बात

भाजपा में शामिल होंगे अजीत पवार?, अटकलों के बीच संजय राउत ने कही ये बात

Highlights संजय राउत ने कहा अजीत पवार पर भरोसा जताया है।संजय राउत ने कहा कि हमें भरोसा है अजीत भाजपा के गुलाम नहीं बनेंगे।

मुंबईः एनसीपी नेता अजीत पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेजी से लगाई जा रही हैं। इस बीच शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत ने कहा अजीत पवार पर भरोसा जताया है। उनका कहना है कि अजीत का एनसीपी के साथ भविष्य उज्ज्वल है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं।

संजय राउत ने बुधवार मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजीत उनके साथ नहीं जाएंगे और भाजपा के गुलाम नहीं बनेंगे। बकौल संजय राउत- हमें अजीत पवार पर पूरा भरोसा है। शिवसेना नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में अजित पवार और नाना पटोले से चर्चा की जाएगी। 16 मई को हमारी नागपुर में एक रैली है और उस रैली से पहले हम उनसे बात करेंगे।

कई मुद्दों पर शरद पवार और कांग्रेस के अलग-अलग विचारों, बयानों को लेकर एमवीएम में टूट की अकटलें लगाई जा रही हैं। बुधवार को संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की। संजय राउत कहा, हमारा संबंध फेविकोल जैसा है, इसे कोई अलग नहीं कर सकता। इसमें कोई भ्रम नहीं है। संजय राउत ने शरद पवार को अभिभावक बताते हुए कहा कि हम उनके साथ हैं। कल मैंने और उद्धव ठाकरे ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी।

संजय राउत ने मीडिया से कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में हम एक साथ हैं। उन्होंने नीतीश की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात का स्वागत किया और कहा कि यह एकजुटता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, सभी विपक्ष एक साथ आएंगे और लड़ेंगे।

Web Title: Will Ajit Pawar join BJP Sanjay Raut said We have faith in him amid speculation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे