वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, 19 कछुए बरामद
By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:49 IST2021-01-11T16:49:49+5:302021-01-11T16:49:49+5:30

वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, 19 कछुए बरामद
सुलतानपुर (उप्र) 11 जनवरी सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 जिंदा कछुए बरामद किए।
पुलिस के अनुसार सुलतानपुर जिले के थाना लम्भुआ क्षेत्र क्षेत्र में विक्रमपुर पुलिया के पास से जौनपुर निवासी बबलू मुसहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 19 कछुए बरामद किये गये हैं।
लम्भुआ कोतवाली के एसआई विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।