गिरिडीह में जंगली हाथियों ने एक दिव्यांग युवक को कुचला
By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:38 IST2021-04-30T20:38:02+5:302021-04-30T20:38:02+5:30

गिरिडीह में जंगली हाथियों ने एक दिव्यांग युवक को कुचला
गिरिडीह, 30 अप्रैल झारखंड के गिरिडीह जिले में जंगली हाथियों के एक झुंड ने सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ गांव में देर रात एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । वन विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
वन विभाग के सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले की पहचान 29 वर्षीय दिव्यांग युवक अजय शर्मा के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों ने फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में गिरिडीह जिले में आधे दर्जन लोग हाथियों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।