ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में पहली बार जंगली हाथी नजर आया, स्थानीय लोग रोमांचित हुए
By भाषा | Updated: October 27, 2021 19:29 IST2021-10-27T19:29:55+5:302021-10-27T19:29:55+5:30

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में पहली बार जंगली हाथी नजर आया, स्थानीय लोग रोमांचित हुए
केंद्रपाड़ा, 27 अक्टूबर ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में बुधवार को पहली बार एक जंगली हाथी के आ जाने से लोग चकित होने के साथ ही रोमांचित भी थे।
वन रेंज अधिकारी अभिराम जेना ने बताया कि डेराबीश प्रखंड के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में बुधवार तड़के एक हथिनी भटककर आ गयी ।
तटीय जिले में पर्णपाती या उष्णकटिबंधीय वन नहीं है। वहां विपुल मैंग्रोव या समुद्री वनस्पतियां हैं।
जेना ने कहा, ‘‘ हम जानवर को उसके मूल पर्यावास निकटवर्ती जाजपुर जिले के बैरी जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने जाजपुर से हाथी के सेवादल के एक दस्ते को तैनात किया है ताकि जानवर जान-माल को नुकसान पहुंचाये बगैर लौट जाए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम परेशान हैं कि जिन खेतों के पास इस जानवर को देखा गया वे मानवबस्ती के पास हैं।’’
हालांकि, डेराबीश प्रखंड के चाता के निवासी श्याम सुंदर राउत ने कहा कि यहां के लोगों ने राज्य के अन्य हिस्सो में मानव एवं हाथी के बीच संघर्ष की कहानियां सुनी हैं।
राउत ने कहा, ‘‘ मैंने फिल्मों , चिड़ियाघरों एवं सर्कसों में ही हाथी देखे थे। हाथी देखना मजेदार था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।