हिम्मत को सलाम: पायलट पति के शहीद होने पर महज एक साल के भीतर ही फ्लाइंग ऑफिसर बनी पत्नी, एयरफोर्स में शामिल होकर पेश की मिसाल
By अमित कुमार | Updated: December 21, 2020 11:14 IST2020-12-21T11:12:04+5:302020-12-21T11:14:28+5:30
इंडियन एयरफोर्स में तैनात पति की मौत हो जाने के बाद खुद इंडियन एयरफोर्स में शामिल होकर गरिमा अबरोल ने एक मिसाल पेश की है।

शहीद पायलट स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल बनी फ्लाइंग ऑफिसर। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शादी के बाद पति-पत्नी सात जन्मों के लिए एक बंधन में जाते हैं। दोनों हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देते हैं। कई बार किसी अनहोनी के कारण शादीशुदा महिला के पति की मौत हो जाती है, ऐसे में उनकी जिंदगी एकदम बदल जाती है। समाज के लोग भी उन्हें अच्छी नजरों से नहीं देखते। ऐसी स्थिति में अक्सर महिलाएं टूट जाती हैं और जिंदगी से हार मान बैठती हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं। जिनके जज्बे को देखकर आप भी सलाम ठोकने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, इंडियन एयरफोर्स के शहीद पायलट स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल ने महज एक साल के भीतर ही वायुसेना में ऑफिसर बनकर तैनात हो गई हैं। समीर की मौत के बाद गरिमा ने दुर्घटना के लिए पुराने विमान और सरकारी रवैये को दोषी ठहराया था।
हालांकि, इसके बाद गरिमा ने हिम्मत से काम लिया और पति के काम को खुद करने की ठानी। 1 फरवरी 2019 को मिराज-2000 लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारण स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल शहीद हो गए थे। पति की मौत के बाद गरिमा ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखकर अपना दुख भी प्रकट किया था।
Garima Abrol, now Flying Officer Garima Abrol, wife of late Squadron leader Samir Abrol, who lost his life in an air accident, passed out from Air Force Academy yesterday: Defence PRO, Shillong pic.twitter.com/8Dvc9uzanV
— ANI (@ANI) December 20, 2020
गरिमा अबरोल इस हादसे के बाद खुद को संभाला और कड़ी मेहनत के साथ देश की सेवा करने का मन बना लिया। पति की मौत ने उन्हें कमजोर नहीं पड़ने दिया। हैदराबाद के डुंडीगल में शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल शामिल थी। इस परेड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आए हुए थे।