हमीरपुर में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:38 IST2021-11-08T21:38:27+5:302021-11-08T21:38:27+5:30

हमीरपुर में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने की आत्महत्या
उप्र पत्नी आत्महत्या
हमीरपुर में पति का शव देख पत्नी ने आत्महत्या की
हमीरपुर (उप्र), आठ नवंबर हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौनिया गांव में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और पति का शव घर आते ही उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी फैक्ट एरिया के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) रामबाबू यादव ने सोमवार की शाम बताया कि भौनिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा (30) 23 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में रविवार को मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि परिजन संदीप का शव रविवार की देर रात गांव लेकर आये और शव देखते ही उसकी पत्नी रामजानकी (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यादव ने बताया पति-पत्नी के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने दोनों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।