पनडुब्बी परियोजना मामले में कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री चुप क्यों हैं?

By भाषा | Published: January 17, 2020 01:22 AM2020-01-17T01:22:20+5:302020-01-17T01:22:20+5:30

सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी सरकार 45 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट 75-आई (पनडुब्बी परियोजना) में एक निजी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए रक्षा खरीद प्रक्रियाओं (डीपीपी) का उल्लंघन कर रही है।

Why the Prime Minister and the Defense Minister are silent on the submarine project matter: Congress | पनडुब्बी परियोजना मामले में कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री चुप क्यों हैं?

पनडुब्बी परियोजना मामले में कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री चुप क्यों हैं?

Highlightsपनडुब्बी परियोजना को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया 45 हजार करोड़ रुपये की पनडुब्बी परियोजना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से कई संदेह पैदा होते हैं।’’

कांग्रेस ने प्रोजेक्ट 75-आई (पनडुब्बी परियोजना) में एक निजी समूह को फायदा पहुंचाने के अपने आरोप को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुप क्यों हैं? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘ 45 हजार करोड़ रुपये की पनडुब्बी परियोजना पर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की चुप्पी से कई संदेह पैदा होते हैं।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘भाजपा सरकार क्या छिपा रही है? प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री खामोश क्यों हैं? सरकार ने रक्षा खरीद प्रक्रियाओं का उल्लंघन क्यों किया?’’ सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी सरकार 45 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट 75-आई (पनडुब्बी परियोजना) में एक निजी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए रक्षा खरीद प्रक्रियाओं (डीपीपी) का उल्लंघन कर रही है।

उन्होंने दावा किया था कि अगले कुछ दिनों के भीतर इस परियोजना के लिए आवेदन करने वाली चार कंपनियों में से एक के चुनाव पर निर्णय होना है और ऐसे में कांग्रेस राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए इस विषय को उठा रही है। दूसरी तरफ, सरकार अथवा रक्षा मंत्रालय या संबंधित निजी समूह की तरफ से कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Web Title: Why the Prime Minister and the Defense Minister are silent on the submarine project matter: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे