...तो आखिर क्यों राहुल गांधी अपने हर बयान को लेकर हो जाते हैं ट्रोल 

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 19, 2018 09:40 IST2018-06-19T09:40:23+5:302018-06-19T09:40:23+5:30

Happy Birthday Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी की मानें तो  राहुल गांधी के बयान को विवादित बनाने और उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करवाने में हमेशा  विपक्षी पार्टियों की भूमिका अधिक होती है।

why rahul gandhi every gets speech trolled and become controversial on social media | ...तो आखिर क्यों राहुल गांधी अपने हर बयान को लेकर हो जाते हैं ट्रोल 

...तो आखिर क्यों राहुल गांधी अपने हर बयान को लेकर हो जाते हैं ट्रोल 

नई दिल्ली, 19 जून:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिवस है। वो आज 48 वर्ष के हो गए हैं। राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ। राहुल गांधी वर्तमान समय में देश की राजनीति की ऐसी शख्यियत हैं जिनके बयानों और बातों पर लोग गंभीरता कम ही दिखाते हैं। राहुल गांधी की जिस तरह की छवि बन गई है और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। लेकिन यहां सवाल उठता है आखिर ऐसा होता ही क्यों है?

कांग्रेस पार्टी की मानें तो  राहुल गांधी के बयान को विवादित बनाने और उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करवाने में हमेशा  विपक्षी पार्टियों की भूमिका अधिक होती है। अपने एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा भी था कि इसके पीछ पूरी तरह है भारतीय जनता पार्टी का हाथ है और इस मकसद में भाजपा सफल भी हो जाती है। 

राहुल गांधी की बुराइयों पर बहुत हंस लिए, अब उनकी अच्छाइयां भी जान लीजिए

लेकिन कांग्रेस की इस विचार से राजनीतिक जानकारों की राय पूरी तरह से अलग है। वह कांग्रेस के इस तर्क से शायद इत्तेफाक भी नहीं रखते हैं। इस मामले में एक वरिष्ठ राजनीतिक जानकार शिवाजी सरकार ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि राहुल खुद ही ऐसा बयान दे देते हैं जो विवाद पैदा करता है। राहुल गांधी खुद ही विपक्ष को ऐसा मौका देते हैं कि वह उनका फायदा उठा सके। 

आइए देखें राहुल गांधी के कुछ ऐसे बयान, जिससे वह विवादों में आए...

1- अभी हाल में राहुल गांधी अपने कोका कोला वाले बयान को लेकर ट्रोल हुए थे। उन्होंने कहा था कि कोका कोला का मालिक शिकंजी बेचा करता था। लेकिन कोका कोला के मालिक जॉन पिम्बर्टन मॉर्फिन के अडिक्ट थे। कोका प्लांट के रस, कोला नट्स और कार्बोनेटेड वॉटर को मिलाकर एक ड्रिंक बनाया जो कोका कोला है।

2- राहुल ने कहा था 'क्या आपने कभी संघ में महिलाओं को देखा है? राहुल ने कहा कि आरएसएस की सोच पर ही भाजपा काम करती है। आरएसएस की नजर में जब तक महिलाएं चुप रहें कुछ न बोलें, तब तक ठीक हैं, जैसे ही महिलाओं ने मुंह खोला कि वो चुप कराने में जुट जाते हैं। राहुल ने पूछा कि आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं ? कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में ? मैंने तो नहीं देखा। राहुल के इस बयान के बाद लगातार उनसे सफाई देने की मांग तक की जाने लगी।

बर्थडे स्पेशल: राहुल गांधी को खाने में है मोमोज पसंद, पढ़ते हैं विवेकानंद की किताबें, पढ़िए कुछ अनसुनी बातें

3- राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि आलू के मशीन में बारे में बात करते हुए कहा था-, 'ऐसी मशीन लगाऊंगा, कि एक साइड से आलू डालेंगे और दूसरे साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो उस साइड से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा कि आप समझ नहीं पाओगे कि क्या करें।' 

4- राहुल गांधी ने 2013 में कहा था - गरीबी सिर्फ एक मानसिक स्थिति यानी दिमागी हालत है और इसका खाना खाने, रुपये और भौतिक चीजों से कोई वास्ता नहीं है।

5- सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता बरकरार रखने के लिए लाए गए विवादित अध्यादेश पर राहुल गांधी अपने पार्टी के खिलाफ ही बयान दे डाला था। उन्होंने कहा था-मेरी पार्टी और सरकार से इतर मेरी निजी राय है कि अध्यादेश पूरी तरह से बकवास है और इसकी कॉपी को फाड़ कर फेंक देना चाहिए।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: why rahul gandhi every gets speech trolled and become controversial on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे