राहुल गांधी ने लोकसभा में जो सवाल उठाया, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा से पूछा

By रुस्तम राणा | Published: March 17, 2023 03:43 PM2023-03-17T15:43:21+5:302023-03-17T15:45:00+5:30

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जनता के पैसे जिसने लूटे, जिस अडानी से प्रधानमंत्री मोदी के संबंध हैं, जिसके बारे में राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाया था, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है?

Why is the government not answering the question raised by Rahul Gandhi in the Lok Sabha: Nana Patole | राहुल गांधी ने लोकसभा में जो सवाल उठाया, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा से पूछा

राहुल गांधी ने लोकसभा में जो सवाल उठाया, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा से पूछा

Highlightsपटोले ने कहा- क्या भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की व्यवस्था बना चुकी है? भाजपा से उन्होंने पूछा, राहुल गांधी किस बात के लिए माफ़ी मांगे?

मुंबई:महाराष्ट्रकांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अडानी विवाद पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि जनता के पैसे जिसने लूटे, जिस अडानी से प्रधानमंत्री मोदी के संबंध हैं, जिसके बारे में राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाया था, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है?

उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब राहुल गांधी के बोलने की मांग की जा रही थी तो लोकसभा के कामकाज को ही म्यूट कर दिया गया। क्या भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की व्यवस्था बना चुकी है?

एएनआई से बातचीत के दौरान पटोले ने कहा कि जब भी कोई बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो पार्टी उसे हिंदू धर्म की तरफ मोड़कर मामले में दखल देने लगती है। उन्होंने पूछा, कौन देशद्रोही है? कौन लूट रहा है रिजर्व बैंक को? कौन खत्म कर रहा है संविधान? कौन अपने दोस्तों को दुनिया भर से संपर्क दे रहा है? देश को कौन बेच रहा है? 

भाजपा की राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी किस बात के लिए माफ़ी मांगे? आज जब राहुल गांधी बोलना चाहते थे तो लोकसभा मौन थी और लोकसभा अध्यक्ष हंस रहे थे। बीजेपी भारत के लोकतंत्र को इस तरह से हैंडल कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अडानी से रिश्तों को छुपाना चाहती है बीजेपी जिस तरह से उन्होंने एलआईसी का पैसा लूटा, जिस तरह से भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बहाने अपने गलत कामों को छुपा रही है। राहुल गांधी ने इस पर सवाल उठाया और सरकार जवाब नहीं दे रही है।

Web Title: Why is the government not answering the question raised by Rahul Gandhi in the Lok Sabha: Nana Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे