भारत क्यों नहीं कर रहा है ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोनो वायरस टेस्ट? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: March 28, 2020 03:26 PM2020-03-28T15:26:00+5:302020-03-28T15:26:00+5:30

भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 834 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस अभी सेकेंड स्टेज में है।

Why India is not Testing More to more People For Coronavirus? Health Minister Harsh Vardhan reply | भारत क्यों नहीं कर रहा है ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोनो वायरस टेस्ट? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया जवाब

Harsh Vardhan (File Photo)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया- पिछले पांच दिनों से भारत में तकरीबन हर रोज 2 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया- कोरोना वायरस की टेस्टिंग कैपेसिटी भारत में फिलहाल हर दिन 12 हजार है।

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कई बार इस बात का संकेत दिया है कि सिर्फ लॉकडाउन या क्वारंटाइन से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है। इससे कम से कम लोग प्रभावित हो इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कर उनको क्वारंटाइन किया जाए। भारत क्यों नहीं कर रहा अधिक से अधिक लोगों का कोरोनो वायरस टेस्ट? इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अंग्रेजी चैनल NDTV पर कहा,  ''हम पिछले 14 दिनों में विदेशों से आए सभी लोगों का टेस्ट कर रहे हैं, इसके साथ उनके संपंर्क में भी आए लोगों को टेस्ट कर क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। भारत ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कब करेगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि देश में मौजूदा हालात कैसे हैं और कितने बड़े पैमाने पर ये देश को कोविड-19 से नुकसान पहुंचा सकता है। आज हम कोरोना जांच के लिए 190 सरकारी लैब बना चुके हैं, जो देश में चल रहे हैं। हम प्राइवेट सेक्टर के 35 लैब को भी लाइसेंस दे चुके हैं। पिछले पांच दिनों से भारत में तकरीबन हर रोज 2 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। कोरोना वायरस की टेस्टिंग कैपेसिटी भारत में फिलहाल हर दिन 12 हजार है।'

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, चीन ने 7 जनवरी 2020 को WHO को बताया था कि उनके वहां कोरोना वायरस के मरीज हैं। भारत विश्व का पहला देश है जिसने मेडिकल टीम के साथ इसपर 8 जनवरी से ही सलाह लेनी शुरू कर दी थी। 17 जनवरी को हमने सारे राज्य को निर्देश दे दिए थे और 18 जनवरी को हमने देश के सात एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शरू कर दी थी। हमें एतिहात के तौर पर हर वो कदम उठाएं जो हमें उठाने चाहिए। वक्त आने पर हर जरूरी कदम उठाए जांएगें। वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 834 हुए, 20 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 834 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की मौत होने की जानकारी दी है। बहरहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये दो मौत कहां हुई हैं। 

अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 748 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है।

Web Title: Why India is not Testing More to more People For Coronavirus? Health Minister Harsh Vardhan reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे