वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एयरपोर्ट पर रोका, एक्ट्रेस से शादी...जानिए कौन हैं NCB अधिकारी समीर वानखेड़े जिन्होंने बॉलीवुड में मचाई है हलचल

By विनीत कुमार | Updated: October 3, 2021 11:37 IST2021-10-03T11:31:18+5:302021-10-03T11:37:04+5:30

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके नेतृत्व में ही एनसीबी ने शनिवार को क्रूज शिप पर छापेमारी की जिसमें ड्रग्स की पार्टी चल रही थी।

Who is Sameer Wankhede under his leadership NCB raid cruise ship having drugs party | वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एयरपोर्ट पर रोका, एक्ट्रेस से शादी...जानिए कौन हैं NCB अधिकारी समीर वानखेड़े जिन्होंने बॉलीवुड में मचाई है हलचल

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)

Highlightsएनसीबी की टीम ने समीर वानखेड़े के नेतृत्व में क्रूज शिप पर की थी छापेमारी।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कथित ड्रग्स कनेक्शन की भी जांच समीर वानखेड़े ने की थी।2011 में वर्ल्ड ट्रॉफी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने को लेकर चर्चा में रहे थे समीर वानखेड़े।

मुंबई: बीच समुद्र में क्रूज शिप पर एनसीबी की छापेमारी और कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि एनसीबी की कार्रवाई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी हिरासत में लिए गए हैं। साथ ही फिल्मी दुनिया के एक और नामी अभिनेता के बेटे से भी पूछताछ की बात सामने आ रही है।

समुद्र के बीच एनसीबी ने संभवत: पहली बार ऐसी कोई कार्रवाई की है। इसलिए भी इसकी चर्चा हो रही है। एनसीबी ने ये पूरा ऑपरेशन समीर वानखेड़े के नेतृत्व में अंजाम दिया। भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी वानखेड़े वही शख्स हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामले में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन की भी जांच की थी।

समीर वानखेड़े का निजी जीवन में भी बॉलीवुड कनेक्शन

समीर वानखेड़े का बॉलीवुड से वास्ता केवल ड्यूटी को लेकर नहीं है। दरअसल उन्होंने शादी भी मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से की है। क्रांति अभिनेता अजय देवगन के साथ 2003 की फिल्म गंगाजल में नजर आ चुकी हैं। क्रांति और समीर वानखेड़े ने 2017 में शादी कर ली थी।

समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर बतौर कस्टम अधिकारी थी। पिछले दो साल में वानखेड़े और उनकी टीम ने जांच के बाद करीब 17 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है।

साल 2008 से 2020 के बीच समीर वानखेड़े डिप्टी कमिश्नर ऑफ एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) से लेकर एनआईए के एडिशनल एसपी, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के ज्वाइंट कमिश्नर और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे हैं।

मीका सिंह को पकड़ा, वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी रोकी

साल 2013 में वानखेड़े ने गायक मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। शीर्ष पुलिस ने अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और राम गोपाल वर्मा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर भी छापा मारा है।

यही नहीं, 2011 में वर्ल्ड ट्रॉफी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने रोका था। ट्रॉफी में सोने का इस्तेमाल था और इसलिए कस्टम ड्यूटी भुगतान के बाद ही इसे तब छोड़ा गया था।

Web Title: Who is Sameer Wankhede under his leadership NCB raid cruise ship having drugs party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे