'जो बाप नहीं, वो औलाद का और जो किसान नहीं...', कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह का ट्वीट, यूजर्स ने कहा-तुम राहुल गांधी की टीम में ही हो ना ?

By स्वाति सिंह | Updated: October 11, 2020 08:11 IST2020-10-11T08:11:13+5:302020-10-11T08:11:13+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है। जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है

'Who is not father, he is not farmer & not farmer ...', Congress leader Vijendra Singh's tweet, users Says You are in Rahul Gandhi's team, right? | 'जो बाप नहीं, वो औलाद का और जो किसान नहीं...', कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह का ट्वीट, यूजर्स ने कहा-तुम राहुल गांधी की टीम में ही हो ना ?

कांग्रेस लगातार कृषि बिल का विरोध कर रही है।

Highlightsविजेंदर सिंह ने कृषि बिल को लेकर बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशान साधा। ट्विटर पर विजेंदर के लिखते ही यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे।

नई दिल्ली: बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने कृषि बिल को लेकर बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशान साधा। विजेंदर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जो बाप नहीं, वो औलाद का और जो किसान नहीं, वो खेती का दर्द क्या जानेगा। विजेंदर के ऐसा लिखते ही यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। 

विजेंदर के इस ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा कि आप तो ऐसे बोल रहे हैं कि जैसे राहुल गांधी जी के 10-11 औलादें है, जो पूरा दर्द ही झेल रहे हैं। अरे विरोध भी किया करिए तो कार्यों का करिए किसी के निजी जीवन पर कमेंट करने से करता फायदा। ऐसे में तो उस समय विवेकानंद, भगतसिंह, सुभाषचन्द्र बोस, आजाद,असफाक किसी की भी औलादें नहीं थी तो?”

  

बता दें कि कांग्रेस लगातार कृषि बिल का विरोध कर रही है। पार्टी ने कृषि बिल को किसानों के खिलाफ ‘मौत का फरमान’ करार दिया है।

Web Title: 'Who is not father, he is not farmer & not farmer ...', Congress leader Vijendra Singh's tweet, users Says You are in Rahul Gandhi's team, right?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे