NSE को इशारों पर नचाने वाला बाबा कौन हैं? कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछ तीखे सवाल

By शीलेष शर्मा | Updated: February 15, 2022 20:06 IST2022-02-15T20:03:05+5:302022-02-15T20:06:16+5:30

चित्रा रामकृष्ण के अनुसार यह बाबा उनको वर्षों पहले हिमालय में मिला था और वही बताता था कि क्या फ़ैसले लेने हैं। इसी रहस्यमयी बाबा के इशारे पर हज़ारों कमाने वाले को रातों रात करोड़ों का पैकेज़ दे कर उसकी पदोन्नति कर दी जाती है।

Who is invisible Baba who run NSE asks Congress to modi govt | NSE को इशारों पर नचाने वाला बाबा कौन हैं? कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछ तीखे सवाल

NSE को इशारों पर नचाने वाला बाबा कौन हैं? कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछ तीखे सवाल

Highlightsचित्रा रामकृष्ण के अनुसार बाबा उनको वर्षों पहले हिमालय में मिला थाबाबा ईमेल के ज़रिये देता था चित्रा को संदेशकांग्रेस ने पूछा, पूरे मामले की जांच की कार्यवाही क्यों नहीं की गयी?

नई दिल्ली:नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रबन्ध निदेशक रहीं चित्रा रामकृष्ण जिस अदृश्य बाबा के इशारे पर 303 लाख करोड़ के एक्सचेंज का संचालन कर रहीं थी, आखिर वह बाबा कौन है और कहाँ रहता है। इसके खुलासे को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि आखिर वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय इस रहस्य से पर्दा क्यों नहीं उठा रहा है।
 
चित्रा रामकृष्ण के अनुसार यह बाबा उनको वर्षों पहले हिमालय में मिला था और वही बताता था कि क्या फ़ैसले लेने हैं। इसी रहस्यमयी बाबा के इशारे पर हज़ारों कमाने वाले को रातों रात करोड़ों का पैकेज़ दे कर उसकी पदोन्नति कर दी जाती है। बाबा ईमेल के ज़रिये चित्रा को संदेश देता है।

यह ईमेल भी काफ़ी दिलचस्प हैं जिसका खुलासा आज सेबी के मिले दस्तावेज़ों के आधार पर कांग्रेस ने सार्वजनिक करते हुए सवाल उठाया कि सरकार और वित्त मंत्रालय खामोश क्यों है। उसने आईपी एड्रेस के ज़रिये क्यों पता नहीं किया कि ईमेल कौन और किस स्थान से भेजे जा रहे थे ताकि अदृश्य बाबा से रहस्य का पर्दा उठ सके।
 
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने सरकार से अब तक के सबसे बड़े घोटाले से जुड़े 9 सवाल पूछे हैं। पार्टी ने जानना चाहा कि साढ़े सात साल में किस-किस ने एनएसई में निवेश किया? 2016 से सेबी क्या कर रही थी? पूरे मामले की जांच की कार्यवाही क्यों नहीं की गयी? इतने वर्षों तक वित्त मंत्रालय चुप क्यों बैठा रहा? बाबा ने चित्रा को खूबसूरत दिखने के लिये बाल संवारने, सेशेल्स आने को को क्यों कहा था? पहली बार भ्रष्टाचार पकड़े जाने पर एनएसई को ही अपनी जांच करने को क्यों कहा? इस बाबा के रिश्ते किस-किस से हैं और वह किसके साथ मिलकर यह घोटाला करा रहा था?

Web Title: Who is invisible Baba who run NSE asks Congress to modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे