कौन हैं 74 वर्षीय नागभूषण राव, 2026 में अमेरिका में होने वाली बोस्टन मैराथन के लिए किया क्वालीफाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2025 14:10 IST2025-10-03T14:07:25+5:302025-10-03T14:10:49+5:30
सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) से 2001 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले राव ने बताया कि कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है।

C Nagabhushana Rao qualified 2026 Boston Marathon
हैदराबादः भारत में कई मैराथन में दौड़ चुके हैदराबाद के एक बुजुर्ग धावक ने अब अगले साल अमेरिका में होने वाली बोस्टन मैराथन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खेलों के प्रति गहरी रुचि रखने वाले 74 वर्षीय सी. नागभूषण राव ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले मैराथन दौड़ना शुरू किया था। इसके बाद से उन्होंने हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और नयी दिल्ली समेत कुल 19 मैराथन में भाग लिया। यहां एक सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) से 2001 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले राव ने बताया कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है।
उन्होंने बताया, ‘‘मेरे बेटे ने अमेरिका में शिकागो मैराथन में भाग लिया था। उसने मुझे उसकी तस्वीरें भेजीं। वही देखकर मुझे प्रेरणा मिली कि मैं भी मैराथन स्पर्धाओं में भाग लूँ।’’ अपनी उम्र के बावजूद राव ने हाल ही में 11,155 फुट की ऊंचाई पर आयोजित लद्दाख मैराथन में भी हिस्सा लिया। राव के अनुसार, उन्होंने दिल्ली में आयोजित मैराथन को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया।
जिससे वह अप्रैल 2026 में होने वाली बोस्टन मैराथन के लिए क्वालीफाई कर गए। राव अपनी अच्छी सेहत और लगातार मैराथन में हिस्सा लेने की क्षमता का श्रेय अनुशासित जीवनशैली और धूम्रपान तथा शराब से दूरी को देते हैं। युवाओं को सलाह देते हुए राव ने कहा कि अनुशासित जीवनशैली अपनाकर ही स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।