ईयूएल के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों का आकलन कर रहा है डब्ल्यूएचओ, निर्णय की तारीख की ‘‘जल्द पुष्टि’’

By भाषा | Updated: July 20, 2021 11:43 IST2021-07-20T11:43:58+5:302021-07-20T11:43:58+5:30

WHO assessing covaccine data for EUL, "early confirmation" of decision date | ईयूएल के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों का आकलन कर रहा है डब्ल्यूएचओ, निर्णय की तारीख की ‘‘जल्द पुष्टि’’

ईयूएल के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों का आकलन कर रहा है डब्ल्यूएचओ, निर्णय की तारीख की ‘‘जल्द पुष्टि’’

हैदराबाद, 20 जुलाई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) वर्तमान में भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) के आवेदन की समीक्षा कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वह टीके के आंकड़ों का आकलन कर रहा है।

स्वास्थ्य संगठन ने छह जुलाई से आंकड़ों की समीक्षा शुरू की। अपनी वेबसाइट पर दिए गए अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि टीके पर निर्णय को लेकर तिथि की ‘‘पुष्टि होनी बाकी’’ है। आंकड़ों से डब्ल्यूएचओ सही दिशा में तुरंत समीक्षा शुरू कर पाया, चूंकि सूचनाएं अब भी आ रही हैं तो पूरी समीक्षा प्रक्रिया को गति मिली।

भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने हाल में कहा था कि ईयूएल प्रक्रिया कोवैक्सिन की 'वैश्विक स्वीकृति' पर अंतिम निर्णय के एक और कदम करीब है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कंपनी डब्ल्यूएचओ को अपने ईयूएल में कोवैक्सिन को शामिल करने के लिए संस्था के साथ मिलकर काम कर रही है और सेल लाइन के रूप में अनुमोदन की लंबी प्रक्रिया होने की उम्मीद नहीं है। भारत बायोटेक की अधिकांश सुविधाओं का पहले ही ऑडिट और अनुमोदन किया जा चुका है। कंपनी के अन्य टीकों को पूर्व में वैश्विक स्वास्थ्य निगरानी संस्था अनुमति दे चुकी है।

शहर में स्थित टीका निर्माता ने हाल में कहा था कि उसने तीसरे प्रायोगिक चरण के तहत कोवैक्सीन के असर पर अंतिम विश्लेषण पूरा कर लिया है। टीका लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों पर 77.8 प्रतिशत असरदार है और बी.1.617.2 डेल्टा स्वरूप के खिलाफ यह 65.2 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO assessing covaccine data for EUL, "early confirmation" of decision date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे